वो एक ही चेहरा तो नही सारे जहाँ मे कहते हैं आवाज में दर्द और शब्दों में जज्बात तब तक नहीं आते जब तक आपके दिल में भावनाओं का शैलाब ना हो. इस बात से शायद गजल की दुनिया के जादूगर जगजीत सिंह अच्छी तरह वाकिफ थे. अपनी आवाज से करोड़ो दिलों को नई जवानी प्रदान करने वाले जगजीत सिंह की खुद की जिंदगी भी बेहद अजीबो गरीब थी जिसमें दर्द, प्यार और कड़वाहट सभी का मेल था.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मेरे परिवार में हम चार भाई-बहन थे
मेरे परिवार में हम चार भाई-बहन थे — मैं, और मेरी तीन बहनें। दो बहनें बड़े शहरों में अच्छे घरों में ब्याही गई थीं, और एक थी राधा… जो किस्मत ...
-
हो सके तो पास आकर देख ले मेरे दिल का दर्द, . . . . फासले से तो हर चीज़ छोटी ही नज़र आती है...!!! Jo pura na ho saka wo kissa hu mei…...
-
1. ऐसी तकदीर न पाई थी कि तुमको पा सकता… ऐसी याद्दाश्त न मिली थी कि तुमको भुला सकता.. 2. मैंने भी बदल दिए है, ज़िन्दगी के उसूल,...
-
चाँदनी रात में , एक बार तुझे देखा है ख़ुद पे इतराते हुए , ख़ुद से शर्माते हुए तूने चहरे पे झुकाया चहरा मैंने हाथों से छुपाया चहरा लाज ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें